खगड़िया के गगौर थाने में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने थाना प्रभारी सरिता कुमारी को कर्तव्य में लापरवाही के कारण निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। सरिता कुमारी पर अनुसंधान में रुचि न लेने और जन शिकायतों की अनदेखी करने के आरोप हैं। सरिता कुमारी को इस वर्ष मई में गगौर थाने की कमान सौंपी गई थी। मात्र 4 महीने के कार्यकाल में ही उन पर गंभीर आरोप लगे। सूत्रों के अनुसार, मामलों की जांच में उदासीनता और जन शिकायतों पर समय पर कार्रवाई न करना उनकी बड़ी चूक रही। पिछले 18 महीनों में यह तीसरा मौका है जब गगौर थाने के प्रभारी को बदला गया है। इससे पहले दो अन्य थाना अध्यक्ष भी इसी तरह की कार्रवाई का सामना कर चुके हैं। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारियों पर जनता की सुरक्षा और न्याय का दायित्व है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले के किसी भी थाने में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गगौर थाना प्रभारी लाइन हाजिर:लापरवाही पर एसपी की कार्रवाई, 18 महीने में 3 प्रभारी बदलें
