गोपालगंज में निकला मोहम्मदी जुलूस:ईद मिलादुन्नबी पर सजी मस्जिदें और मदरसे, शांति और भाईचारे का दिया संदेश

गोपालगंज में निकला मोहम्मदी जुलूस:ईद मिलादुन्नबी पर सजी मस्जिदें और मदरसे, शांति और भाईचारे का दिया संदेश

गोपालगंज में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक की मस्जिदों और मदरसों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में चौक-चौराहों पर विशेष लाइटिंग की गई। जगह-जगह आकर्षक पंडाल, पोस्टर और हरे रंग के झंडे लगाए गए। मस्जिदों, मदरसों और घरों में नात खानी, कुरान खानी और तकरीर के कार्यक्रम आयोजित किए गए। देश में शांति और भाईचारे की दुआएं तिरबिरवा मदरसा चिश्तिया अनवारूल कुरान से मोहम्मदी जुलूस निकला। जुलूस लखपतियां मोड़, NH 27, मैनिया मोड़, घोष मोड़, अम्बेडकर चौक और पोस्ट ऑफिस होते हुए तिरबिरवा लौटा। सलातो सलाम के साथ देश में शांति और भाईचारे की दुआएं की गईं। ईद-ए-मिलादुन्नबी मुसलमानों के लिए खुशी, मुहब्बत और शांति का दिन हाफिज एहसान अली ने कहा कि ईद-ए-मिलादुन्नबी मुसलमानों के लिए खुशी, मुहब्बत और शांति का दिन है। जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत मोहम्मद साहब के प्रेम, शांति और इंसानियत के संदेश को याद किया। उन्होंने कहा कि पैगंबर साहब के बताए आदर्शों पर चलकर सामाजिक सौहार्द और एकता बनाए रखनी चाहिए। जुलूस निकाल कर लोगों ने अमन-शांति और भाईचारे का दिया संदेश इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों में एक जुलूस निकाल कर लोगों ने अमन-शांति और भाईचारे का संदेश दिया। बच्चों और युवाओं ने झांकियां प्रस्तुत कर माहौल को खास बनाया। कार्यक्रम के दौरान पूरे शहर में धार्मिक उत्साह देखा गया। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। चौक-चौराहों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई ताकि शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से आयोजन संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *