कानून सख्त, पर तस्कर ताक़तवर:बिहार में शराबबंदी सिर्फ़ कागज़ पर, खगड़िया में 78 पेटी विदेशी शराब जब्त

कानून सख्त, पर तस्कर ताक़तवर:बिहार में शराबबंदी सिर्फ़ कागज़ पर, खगड़िया में 78 पेटी विदेशी शराब जब्त

जिले की पसराहा थाना पुलिस ने बुधवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। यह कार्रवाई भोरकाठ तेलिया बथान 14 नंबर सड़क पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को देखते ही चालक फरार पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार और एसआई नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही पिकअप चालक वाहन छोड़कर भोरकाठ नवटोलिया रोड की ओर फरार हो गया। 78 पेटी शराब जब्त पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें से 78 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। इसमें 350 एमएल और 180 एमएल की कुल 1950 बोतलें शामिल थीं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। तस्करों की तलाश जारी शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पिकअप मालिक और शराब तस्कर की पहचान में जुटी हुई है। फिलहाल, वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य मौजूद नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *