खगड़िया जिला शिक्षा विभाग में नए अधिकारियों ने पदभार ग्रहण कर लिया है। शिवम ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) का प्रभार संभाला है। आकांक्षा चौधरी ने निशीथ प्रणीत सिंह से पीएम पोषण योजना की जिम्मेदारी ली है। पदभार ग्रहण के अवसर पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने नए अधिकारियों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। डीपीओ स्थापना के नए प्रभारी शिवम ने कहा कि वे शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं के अनुरूप पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से कार्य करेंगे। पीएम पोषण योजना की नई प्रभारी आकांक्षा चौधरी ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना होगी। साथ ही वे योजना की निरंतर निगरानी करेंगी और विभागीय समन्वय को मजबूत बनाएंगी। पूर्व पीएम पोषण प्रभारी निशीथ प्रणीत सिंह का स्थानांतरण खगड़िया से कटिहार कर दिया गया है। विदाई के समय विभागीय कर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं।
खगड़िया जिला शिक्षा विभाग में नई नियुक्ति:शिवम बने डीपीओ स्थापना प्रभारी, आकांक्षा चौधरी को मिली पीएम पोषण योजना की कमान
