मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में नवजात बदला:प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया, नर्सों ने बेटी सौंपी; परिवार ने जमकर किया हंगामा

मुजफ्फरपुर के सरकारी अस्पताल में नवजात बदला:प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया, नर्सों ने बेटी सौंपी; परिवार ने जमकर किया हंगामा

मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह अस्पताल में नवजात शिशु की अदला-बदली का मामला प्रकाश में आया। अहियापुर थाना के विजयी छपरा गांव निवासी अजीत कुमार की पत्नी चंचला ने मंगलवार सुबह 6:50 बजे नॉर्मल डिलीवरी से एक बेटे को जन्म दिया। उसी समय तीन अन्य महिलाओं ने बेटियों को जन्म दिया था। नर्सिंग स्टाफ ने रजिस्टर में एंट्री करने के बाद नवजातों को परिवारों को सौंप दिया। जब चंचला अपने नवजात को लेकर घर पहुंची, तो परिवार ने देखा कि उनके पास बेटे की जगह बेटी थी। परिवार तुरंत अस्पताल पहुंचा और नर्सिंग स्टाफ से पूछताछ की। शुरू में नर्सिंग स्टाफ ने बच्चों की अदला-बदली से इनकार किया। लेकिन बेड हेड टिकट देखने के बाद और रात्रि शिफ्ट के स्टाफ से पूछताछ करने पर मामला स्पष्ट हो गया। परिजनों के हंगामे के बाद एसकेएमसीएच पुलिस कैंप प्रभारी राजकुमार गौतम ने नर्सिंग इंचार्ज सुधा कुमारी से बात की। पुलिस ने रात्रि शिफ्ट में जन्मे सभी नवजातों का विवरण लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सही नवजात को परिवार को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *