शिवहर जिले के गढ़वा के विभिन्न विद्यालयों में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का 137वां जन्मदिवस उत्साह के साथ मनाया गया। शिवहर के पुरनहिया पखड में छात्रों ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को पेन भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय में मौजूद शिक्षक पवन कुमार सिंह, नितेश भारतीय, ओमप्रकाश कतत, श्री राम और सुमित कुमार ने छात्रों को डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। उन्होंने बताया कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है। कार्यक्रम में छात्रों ने भाषण, कविता, क्विज प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने बताया कि वे छात्रों को केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनने की राह भी दिखाते हैं। विशेष रूप से, यह कार्यक्रम 4 सितंबर को आयोजित किया गया। 5 सितंबर को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सरकारी संस्थानों में अवकाश होने के कारण शिक्षक दिवस एक दिन पहले मनाया गया।
गढ़वा में शिक्षक दिवस एक दिन पहले मनाया गया:छात्रों ने केक काटकर किया सेलिब्रेट, मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर अवकाश होने के कारण पहले मनाया गया
