बरेली में नैनीताल हाईवे पर सवारियों से भरा एक ऑटो सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 6 यात्री घायल हो गए। टक्कर लगने से यात्री उछलकर सड़क पर आ गिरे। ऑटो चालक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। हादसा इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एयरफोर्स स्टेशन के पास हुआ। हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार ऑटो ट्रक में पीछे से घुस गया। अंदर बैठे लोग उछलकर सड़क पर आ गिरे। ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सड़क पर गिरे लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़ें पूरी खबर.. दो तस्वीरें देखिए… सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली; एक फरार सहारनपुर में ऑपरेशन लंगड़ा चल रहा है। पुलिस को देखकर बदमाश आए दिन उन पर फायरिंग कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ती है। गंगोह पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोली चला दी। जिसके बाद पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बिलाल उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर… पुलिस मुठभेड़ 15 हजार का ईनामी बदमाश अरेस्ट, बाराबंकी पुलिस ने पैर में गोली मारी
बाराबंकी में बुधवार देर रात थाना फतेहपुर पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश सुनील लोनिया को गिरफ्तार किया। फतेहपुर थाना क्षेत्र के सिहाली मार्ग पर यह कार्रवाई हुई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी ने मोटरसाइकिल से कूदकर भागने की कोशिश की। उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। पढ़ें पूरी खबर… हरदोई में भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या की
हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। 24 वर्षीय मानवी मिश्रा की हत्या उसके भाई बीरू मिश्रा ने की। मानवी ने इसी साल 7 जनवरी को अभिनव कटियार से आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था। मानवी के पिता सर्वेंद्र मिश्रा लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड हैं। उनके दो अन्य बेटे चेन्नई और गाजियाबाद में नौकरी करते हैं। मानवी घर पर रहकर पीसीएस की तैयारी कर रही थी। उनके पति अभिनव बरेली के एक राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं। पढ़ें पूरी खबर… कानपुर में वृद्ध के घर में घुसकर दबाया गला, कार पार्किंग में डस्टबिन रखने को लेकर हुआ विवाद कानपुर के नवाबगंज में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में युवक ने साथियों के साथ मिलकर वृद्ध के घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट की। इतना ही आरोपियों ने उनके बेटे का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया और पुलिस से शिकायत करने पर धमकाया। वीडियो बनाने पर आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल छीन कर धक्का–मुक्की शुरू कर दी। वृद्ध ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की, जिस पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पढ़ें पूरी खबर…
यूपी की बड़ी खबरें:बरेली में ट्रक में घुसा ऑटो, ड्राइवर की मौत; उछलकर रोड पर गिरे 6 यात्री
