रक्सौल के रामगढ़वा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मीना टोला में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 9 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। घर पर छापा मारा, गांजा बरामद थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह को सूचना मिली थी कि मीना टोला स्थित एक घर से गांजा की बिक्री हो रही है। इसके बाद विशेष टीम गठित कर बृजमोहन सिंह के घर पर छापा मारा गया। मौके से बृजमोहन सिंह और राकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों तस्कर नेपाल से लाते थे गांजा प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि दोनों तस्कर नेपाल से गांजा लाकर ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। ग्रामीणों ने पुलिस की सफलता का स्वागत करते हुए ऐसे अभियान नियमित चलाने की मांग की है।
रक्सौल में 9.6 किलो गांजा बरामद:रामगढ़वा में दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से गांजा लाकर करते थे सप्लाई
