चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना पंचायत के बहेरी गांव में एक 16 वर्षीय किशोर की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक लाल के पुत्र गुलाबी कुमार के रूप में हुई है। मंगलवार दोपहर गुलाबी कुएं में नहाने गया था। वह कुएं की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया और डूब गया। आसपास के लोगों ने उसे डूबते देखा और शोर मचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पंप लगाकर पानी बाहर निकाला गया घटना की सूचना मिलते ही हंटरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। वहां कोबना पंचायत के मुखिया बबलू कुमार और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। कुएं में अधिक पानी होने के कारण पंप लगाकर पानी निकाला गया। मुखिया बबलू कुमार ने खुद कुएं में उतरकर शव को बाहर निकालने में मदद की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
चतरा में किशोर की कुएं में डूबने से मौत:पुलिस और मुखिया ने पानी खाली कर निकाला शव, नहाने के दौरान हुआ हादसा
