झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और चोरी का सोना बरामद हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक संदीप सुमन ने मंगलवार को इसका खुलासा किया। चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी। खगडवाटांड गांव के पास दो संदिग्ध बिना नंबर की काली अपाची मोटरसाइकिल पर घूम रहे थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने खगडवाटांड के पास घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी में एक लोडेड देशी कट्टा, जिंदा गोली और लॉक तोड़ने के औजार मिले। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 41 ग्राम चोरी का गला हुआ सोना बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों में रविन्द्र पासवान (20) गया, बिहार का रहने वाला है। दूसरा आरोपी उमेश पासवान (35) चतरा के हंटरगंज का निवासी है। पुलिस ने हंटरगंज थाने में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। डीएसपी संदीप सुमन के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
हंटरगंज में चोर गिरोह का पर्दाफाश:दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और चोरी का सोना बरामद
