लातेहार जिले के बारियातू प्रखंड स्थित बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में सोमवार की सुबह आग लग गई। आग लगने की यह घटना सुबह छह से साढ़े छह बजे के बीच की है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग हॉस्टल के हॉल नंबर-5 में तेजी से फैल गई। वहां रखे सभी बेड, गद्दे, बैग और छात्राओं का निजी सामान जलकर राख हो गया। हालांकि घटना के समय सभी छात्राएं मैदान में परेड और पीटी कर रही थीं। इस वजह से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हॉस्टल में रहती हैं 200 छात्राएं विद्यालय में कुल 229 छात्राएं नामांकित हैं। इनमें से लगभग 200 छात्राएं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं। हॉस्टल में कुल पांच कमरे बने हैं। हर कमरे में करीब 40 छात्राएं रहती हैं। आग लगने के दौरान हॉस्टल परिसर में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। लेकिन गार्ड अंकित उरांव ने साहस दिखाते हुए छात्राओं के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्राओं को सुरक्षित स्थान पर भेजा। इसके बाद सुबह करीब साढ़े नौ बजे अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और आग को पूरी तरह से बुझाया गया। तब तक हॉस्टल का एक बड़ा हिस्सा आग से क्षतिग्रस्त हो चुका था। शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कोई भी छात्रा घायल नहीं हुई है, यह राहत की बात है। विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्राओं को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है। छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है।
लातेहार के बालिका आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में लगी आग:हॉस्टल नंबर 5 जल कर हुआ राख, बेड और सामान जले, पीटी के लिए मैदान में थी छात्राएं
