आधी रात पुलिस वालों की दबिश, महिलाओं से बदतमीजी:नशे में धुत थे 3 दरोगा, गाजियाबाद में पड़ोसी को भी मारते हुए ले गए

आधी रात पुलिस वालों की दबिश, महिलाओं से बदतमीजी:नशे में धुत थे 3 दरोगा, गाजियाबाद में पड़ोसी को भी मारते हुए ले गए

गाजियाबाद में सोमवार देर रात एक घर में 3 दरोगाओं ने दबिश डाली। इस दौरान महिलाओं के साथ बदसलूकी-हाथापाई की। मोदीनगर के गदाना गांव में हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि महिलाएं चिल्ला रही हैं और पुलिस वाले खींचतान कर रहे हैं। एक युवती यह कहती हुई दिख रही है कि अभी रात के साढ़े 12 बजे पुलिस वाले आए। हमारे घर में कोई जेंट्स नहीं है। बाबा और पापा घेर में सो रहे थे। चाचा जी हमारे बुआ जी के घर गए थे। 3 पुलिस वाले शराब के नशे में धुत होकर आए। हमसे पूछा- तुम्हारे पापा कहां हैं। जैसे ही अंदर घुसे बदतमीजी करने लगे। बगल के पड़ोसी शोर सुनकर आए तो उन्हें भी धक्के मारकर ले गए। महिला सभासद ने दर्ज कराया था केस
मोदीनगर के गदाना गांव में एक मकान का निर्माण चल रहा है। क्षेत्र की एक महिला सभासद अपने परिचित के साथ बाइक से जा रही थीं। इस दौरान निर्माणाधीन मकान से मजदूर लिंटर खोल रहे थे। बल्ली सड़क पर फेंक रहे थे। तभी बल्ली महिला सभासद की बाइक में आकर लग गई। इसके बाद महिला सभासद की मकान के कब्जेदारों से बहस और कहासुनी हुई। सभासद ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी। फिर अपने किसी परिचित से मोदीनगर थाने में केस दर्ज करवा दिया। एसएचओ मोदीनगर नरेश शर्मा ने बताया- पुलिस मारपीट के मामले में दबिश देने पहुंची थी। दो आरोपियों को पकड़कर थाने ले लाई। महिलाएं इसका विरोध कर रही थीं। बिना महिला पुलिस के दबिश देने पहुंची पुलिस वहीं, आधी रात पुलिस के दबिश देने पर परिवार की महिलाओं ने सवाल उठाए। उनका कहना है कि रात में पुलिस वाले दबिश देने आए तो महिला पुलिस क्यों साथ नहीं थी। पहले SHO मोदीनगर मामले को दबाने में लगे रहे। जब वीडियो सामने आया तो सफाई दे रहे। ऐसी क्या बात थी कि 3-3 दरोगा दबिश देने आ गए थे। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया- मोदीनगर थाने में 22 अगस्त को एक परिवार की ओर से मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश देने गई थी। आधी रात दबिश देने के दौरान की जो वीडियो आई है। उसकी जांच के लिए एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना को जांच सौंपी गई है। जांच में जो पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ——————— ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ की समिट बिल्डिंग में बवाल का VIDEO:मैनेजर पर फायरिंग की, कुर्सियां फेंक-फेंककर मारीं; SHO-चौकी इंचार्ज सस्पेंड लखनऊ की समिट समिट बिल्डिंग स्थित बार और क्लब 30 अगस्त की रात मारपीट और बवाल हो गया। बार मैनेजर पर पिस्टल तानी गई। 2 राउंड फायरिंग हुई। कुर्सियां फेंक-फेंककर मारी गईं। इस पूरी घटना का वीडियो सोमवार को सामने आया। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *