मथुरा में फ्लोर मिल कारोबारी से 4 लाख की रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई टीम ने यूको बैंक की सीनियर मैनेजर को रंगे हाथ पकड़ लिया। एक दलाल के जरिए मैनेजर घूस की रकम ले रही थी। सीबीआई टीम ने सीनियर मैनेजर और कथित दलाल को अरेस्ट कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अधिकारियों ने सीनियर मैनेजर और दलाल के हाथों को विशेष केमिकल से धुलवाया। इससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई। आरोपियों को सोमवार देर रात गिरफ्तार कर CBI अपने साथ ले गई। अब पूरा मामला पढ़िए… एक करोड़ का लोन पास हुआ, 4 लाख मांगी थी रिश्वत
कारोबारी कृष्ण मुरारी शर्मा की हाईवे थाना क्षेत्र के मंडी चौराहे के पास राधारानी के नाम से फ्लोर मिल है। उन्होंने होली गेट स्थित यूको बैंक से अपनी फर्म के नाम एक करोड़ रुपए का लोन कराया था। कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया- मैंने यूको बैंक में 1 करोड़ लोन के लिए अप्लाई किया था। इसमें 90 लाख तो मिल गए, लेकिन 10 लाख नहीं मिले। इसे देने के लिए बैंक मैनेजर गरिमा सिंह ने 4 लाख रुपए रिश्वत मांगी। मैंने CBI के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। CBI ने मुझे मथुरा के मुख्य डाकघर के पास बुलाया। वहां पर रिश्वत मांगने वाली यूको बैंक मैनेजर के खिलाफ योजना बनाई। बेटे सोनू को एक रिकॉर्डर देकर बैंक मैनेजर के पास भेजा। दोनों के बीच की सारी बातचीत रिकॉर्ड हो गई। फिर CBI टीम ने 2 लाख पहली किश्त के तौर पर सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह चौहान को देने की बात कही। इसके बाद गरिमा ने उन्हें सोमवार शाम 5 बजे मसानी रोड स्थित एक होटल के पास बुलाया। दलाल के जरिए ली थी रिश्वत
2 लाख की धनराशि सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह चौहान ने अपने दलाल मोहम्मद आरिफ के जरिए ली। इसके तुरंत बाद CBI टीम ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। CBI अधिकारियों ने दोनों आरोपियों के हाथों को विशेष केमिकल से धुलवाया, जिससे रिश्वत की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों को अरेस्ट कर लिया। कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया- CBI ने स्वतंत्र रूप से कार्रवाई की है। टीम ने स्थानीय पुलिस से केवल बाहर की सपोर्ट मांगा था। ————————— ये खबर भी पढ़िए… ACM का चपरासी मुंह छिपाकर फूट-फूटकर रोया; मेरठ में एंटी करप्शन टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा मेरठ में सोमवार को ACM-4 का चपरासी 5 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ लिया गया। प्लान बनाकर एंटी करप्शन टीम ने ऑफिस पर छापा मारकर उसे अरेस्ट कर लिया। इसके बाद वो अपने हाथों से मुंह छिपाकर रोने लगा। इसके बाद टीम उसे पकड़कर ले जाने लगी, तो दहाड़े मारकर चिल्लाने लगा। पढ़िए पूरी खबर
महिला बैंक मैनेजर को 2 लाख रिश्वत लेते पकड़ा:मथुरा में कारोबारी से 4 लाख रुपए मांगा कमीशन, CBI ने दिए केमिकल लगे नोट
