कोलकाता पुलिस ने सेना का ट्रक रोका, VIDEO:खतरनाक ड्राइविंग का आरोप, पुलिस कमिश्नर की कार पीछे थी, टकराने से बाल-बाल बची

कोलकाता पुलिस ने सेना का ट्रक रोका, VIDEO:खतरनाक ड्राइविंग का आरोप, पुलिस कमिश्नर की कार पीछे थी, टकराने से बाल-बाल बची

कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को लापरवाही से ड्राइविंग के आरोप में सेना का एक ट्रक रोका। ट्रक को हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया और ड्राइविंग कर रहे जवान के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना सुबह 11 बजे के करीब बीबीडी बाग नॉर्थ रोड पर राइटर्स बिल्डिंग के सामने हुई, जो पहले स्टेट सेक्रेटेरिएट था। आर्मी ट्रक के पीछे कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा की कार चल रही थी। सिग्नल पर पुलिस कमिश्नर की कार ट्रक से टकराने से बाल-बाल बची। सेना के अधिकारियों के अनुसार, ट्रक कोलकाता के फोर्ट विलियम स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान हेडक्वार्टर से बीबीडी बाग के पास ब्रेबोर्न रोड स्थित पासपोर्ट जा रहा था। ट्रक में सेना के एक जवान और एक अधिकारी सवार थे। दो विजुअल से घटना समझिए… बाईं ओर से आ रहे ट्रक ने अचानक टर्न लिया
घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घटना का CCTV फुटेज जारी किया। इसमें दिखा कि सेना का ट्रक सड़क के बाईं ओर से धीमे रफ्तार में राइटर्स बिल्डिंग ट्रैफिक सिग्नल की तरफ बढ़ रहा था। सिग्नल पर ट्रक ने अचानक दाईं ओर टर्न ले लिया। ट्रक के पीछे दो कार आ रही थीं, जिसमें एक कार पुलिस कमिश्नर की थी। हादसे से बचने के लिए पुलिस कमिश्नर की गाड़ी सिग्नल पर दाईं ओर से तेजी से आगे निकल गई। इस दौरान कमिश्नर की कार ट्रक से टकराते-टकराते बची। वहीं, ट्रक के पीछे वाली दूसरी कार ने भी स्पीड कम कर दी, जिससे हादसा नहीं हुआ। सेना का आरोप- पुलिस ने ट्रक को मोड़ते समय रोका
CCTV में दिखा कि घटना के बाद सिग्नल पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रक की ओर तेजी से दौड़ा। पुलिस ने चौराहे पर सिग्नल का उल्लंघन करने के आरोप में ट्रक को रोक लिया, जहां गाड़ियों को सड़क के बाईं ओर से दाईं ओर मुड़ने की इजाजत नहीं है। ट्रक को थाने ले जाया गया। इसके बाद फोर्ट विलियम हेडक्वार्टर से सेना के सीनियर अधिकारी थाने पहुंचे। हालांकि, सेना ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप से इनकार किया और कहा कि पुलिस ने गाड़ी को राइटर्स बिल्डिंग के पास मोड़ते समय रोका था। घटना के बाद DCP (ट्रैफिक) येलवाड श्रीकांत जगन्नाथराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और CCTV फुटेज जारी किया। DCP ने कहा कि यह पूरी तरह से लेन उल्लंघन और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला है। यहां सेना बनाम कोलकाता पुलिस का कोई विवाद नहीं है। एक दिन पहले सेना ने TMC का मंच हटाया था
कोलकाता पुलिस और सेना के बीच गाड़ी रोकने को लेकर विवाद ऐसे समय हुई है, जब एक दिन पहले सोमवार, 1 सितंबर काे सेना ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के मंच को हटा दिया था। सेना के अधिकारियों ने मेयो रोड पर महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने TMC का स्टेज यह कहते हुए हटा दिया कि पार्टी ने धरना की समय सीमा पार कर ली थी। कोलकाता स्थित यह इलाका सशस्त्र बलों के स्वामित्व और प्रशासन में है। पार्टी का मंच हटाने की सूचना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तुरंत मौके पर पहुंचीं और भाजपा पर बदले की राजनीति के लिए सेना का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। ……………………………….. ये खबरें भी पढ़ें… महुआ बोलीं- शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए, घुसपैठ के लिए गृह मंत्री जिम्मेदार पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने नादिया जिले में घुसपैठ मुद्दे पर कहा कि सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की होती है। अगर घुसपैठ हो रही है तो अमित शाह का सिर काटकर टेबल पर रख देना चाहिए। बंगाल भाजपा ने उनके बयान से जुड़ा एक वीडियो X पर शेयर किया। पूरी खबर पढ़ें… ममता बोलीं- BJP का भाषायी आतंक बर्दाश्त नहीं, जब तक जिंदा हूं, किसी को मताधिकार छीनने नहीं दूंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे किसी को भी लोगों का मताधिकार नहीं छीनने देंगी। भाजपा बंगालियों पर भाषायी आतंक फैला रही है। बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा ने वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने के मकसद से करवाए जा रहे सर्वे के लिए दूसरे राज्यों से 500 से ज्यादा टीमें बंगाल में भेजी हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *