समस्तीपुर में करंट की चपेट में आने से 2 मजदूर घायल हो गए। आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान हादसा हुआ है। घटना के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी राम निरीक्षण कॉलेज के पास की है। घायलों की पहचान मुसरीघरारी के हरपुर एलोथ निवासी राम सागर महतो(55) और फुल कुमार भगत(52) के तौर पर हुई है। राम सागर महतो ने बताया निर्माणाधीन मकान में करीब 10 दिन से काम चल रहा है। छड़ लेकर छत पा जा रहे थे। अचानक 11 हजार वोल्ट के तार से छड़ टच कर गया। झुलसने से 2 लोग घायल हो गए। मेरे तीन बच्चे हैं। दो भाई मजदूरी का करते हैं। फूल कुमार भगत के भी तीन बच्चे हैं। उनके तीनों भाई मजदूरी करते हैं। हायर सेंटर रेफर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया की दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। एक मजदूर का सीना और पैर जला हुआ है। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी वहीं, थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। जांच के लिए 112 की टीम को मौके पर भेजा गया है। जख्मी मजदूरों की तरफ से लिखित आवेदन अगर दिया जाता है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर में करंट लगने से 2 मजदूर झुलसे:निर्माणाधीन मकान में हादसा, छत पर सरिया लेकर जा रहे थे; हाई टेंशन तार की चपेट में आए
