ज्वैलरी शॉप से 20 लाख के गहने और कैश चोरी:हजारीबाग में शटर का ताला तोड़ दुकान में घुसे चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

ज्वैलरी शॉप से 20 लाख के गहने और कैश चोरी:हजारीबाग में शटर का ताला तोड़ दुकान में घुसे चोर, CCTV में कैद हुई वारदात

हजारीबाग में सोमवार देर रात ज्वैलरी शॉप से चोरों ने करीब 20 लाख रुपए के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना बरकट्ठा में बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित ज्योति ज्वेलर्स में हुई। शॉप में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है। चोरों ने शटर और ग्रिल में लगे ताला को तोड़ा और फिर शॉप के अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया। शॉप में रखे लॉकर को तोड़ चोरों ने सोने-चांदी के गहने और नगदी चुरा लिए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हाई सिक्योरिटी लॉकर भी तोड़ दिया दुकान के मालिक संजय सोनी ने बताया कि रोजाना की तरह वे रात 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह मकान मालिक से चोरी की सूचना मिलने पर वो दुकान पहुंचे, तो देखा शटर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने शॉप में रखा हाई सिक्योरिटी लॉकर भी तोड़ दिया था। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन पूरी वारदात कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इधर, घटना की सूचना के बाद बरकट्ठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बरही अनुमंडल के एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग वहीं, क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायियों में चिंता का माहौल है। हाल के दिनों में चोरी की यह तीसरी घटना है, जिसमें ज्वेलर्स को निशाना बनाया गया है। व्यवसायियों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -अजीत कुमार विमल, एसडीपीओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *