बिहार के जमुई जिले में एक दलित परिवार के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। सिकंदरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी स्थान ठठेरा टोला में 28 अगस्त को यह घटना हुई। पीड़िता उर्मिला देवी और उनके पुत्र जितेन्द्र ठठेरा ने एसपी विश्वजीत दयाल को बताया कि नगीना चौधरी, मन्नू चौधरी समेत 12 लोगों ने उन पर हमला किया। इस हमले में जितेन्द्र के सिर में चोट आई। थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। 30 अगस्त को आरोपियों ने फिर हमला किया। इस बार उर्मिला देवी की आंख और शरीर पर चोटें आईं। पीड़ित परिवार ने बताया कि विवाद की जड़ एक तसले का बकाया पैसा है। नगीना चौधरी ने उधार में तसला खरीदा था। पैसे मांगने पर उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। 30 अगस्त की शाम करीब 7 बजे रंजीत चौधरी और जितेंद्र चौधरी ने फिर घर में घुसकर मारपीट की। आरोपी केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
जमुई में दलित परिवार पर हमला:पैसों के विवाद में घर में घुसकर मारपीट, महिला समेत बेटे को आई चोटें
