जामताड़ा के बिन्दापाथर थाना क्षेत्र में एक भतीजे ने अपनी चाची की हत्या कर दी। हत्या का कारण 60 एकड़ पुश्तैनी जमीन का विवाद था। पुलिस ने आरोपी परमेश्वर सोरेन उर्फ आगुम को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 2 जुलाई 2025 की है। सुकरमनी किस्कु नामक महिला की उनके घर में हत्या की गई थी। पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने मैनुअल जांच और पूछताछ से मामले को सुलझाया। सोते समय लोहे की दोवली से हत्या कर दी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी चाची अपनी पुश्तैनी जमीन किसी रिश्तेदार को देना चाहती थीं। आरोपी को शादी के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए उसकी नजर चाची की जमीन पर थी। चाची के फैसले से नाराज होकर उसने रात में सोते समय लोहे की दोवली से उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।
जमीन के लिए भतीजे ने की चाची की हत्या:60 एकड़ जमीन किसी और को देने वाली थीं, आरोपी को शादी के लिए पैसों की जरूरत थी
