रायपुर
सागर टीएमटी के सौजन्य से आयोजित नवम अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया. यह प्रतिष्ठित समारोह हर वर्ष समाज के प्रख्यात व्यक्तित्वों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है.
संयोजिका अनीता अशोक अग्रवाल एवं हेमलता बंसल ने बताया कि इस आयोजन में 65 परिवारों ने सहभागिता की थी. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि प्रदीप मित्तल राष्ट्रीय चेयरमैन और प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के तेल क्षेत्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. सप्त ऋषियों की कथा के साथ शाम 4 बजे इस कार्यक्रम का समापन भोजन भंडारे के साथ संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रमन सिंह (विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन) ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि, देश के आर्थिक विकास में, अर्थव्यवस्था में विश्व में चौथे स्थान पर, अगर भारत का स्थान है, तो उसमें अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. समाज ने अपनी प्रतिभाओं का सम्मान कर इस कदम को और आगे बढ़ाया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अग्रवाल समाज सदैव से सर्वहारा वर्ग के लिए कार्य करते आया है, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, सेवा के जितने भी प्रकल्प हैं वे सभी सर्वहारा वर्ग की सुविधाओं के लिए हैं, सेवा की अलख जगाने वाला हमारा समाज है.
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गौरीशंकर अग्रवाल (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष), संपत अग्रवाल (विधायक, बसना विधानसभा क्षेत्र), सियाराम अग्रवाल (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष, डॉ. अशोक अग्रवाल, साथ ही राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कई गणमान्य अतिथि भी इस समारोह में उपस्थित रहे, महेन्द्र सक्सरिया (संरक्षक) अशोक मोदी (राज्य चेयरमैन) नेतराम अग्रवाल (संरक्षक) राजेन्द्र अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित रहे.
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. यह समारोह लगातार 9वें वर्ष सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. अग्र अलंकरण का विशेष उद्देश्य महाराजा अग्रसेन जी के 18 गोत्रों की गौरवशाली परंपरा को स्मरण कर समाज के 18 श्रेष्ठ विभूतियों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित करना है.
इस वर्ष भी कुल 27 विशिष्ट व्यक्तित्वों को उनके सामाजिक, शैक्षणिक, व्यावसायिक, साहित्यिक, खेल, प्रशासनिक (IAS, IPS, CA, CS आदि) एवं परोपकारी कार्यों के लिए अलंकृत किया गया.
प्रत्येक पुरस्कार किसी न किसी समाजसेवी परिवार द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में प्रायोजित किया गया. पुरस्कार स्वरूप सभी सम्मानित विभूतियों को अग्रसेन माला, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और 11,000 रुपए की सम्मान राशि भेंट की गई.
प्रमुख अलंकरण
अग्र दीप सम्मान अग्र गौरव सम्मान, अग्र शिरोमणि सम्मान, अग्र दानी सम्मान, अग्र मित्र सम्मान, अग्र भूषण सम्मान, अग्र सम्मान, अग्र धनवंतरी सम्मान समेत अनेक अन्य अलंकरण दिया गया. इनमें पराक्रम, समाजसेवा, व्यापार, शिक्षा, खेलकूद और विशेष उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप से डॉ. रमन हुए शामिल
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, “महाराजा अग्रसेन की परंपरा हमें समाज में समानता, सहयोग और सेवा की प्रेरणा देती है. आज यहां सम्मानित विभूतियां केवल अग्रवाल समाज ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और भारतवर्ष का गौरव हैं.”
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि, “अग्र अलंकरण समारोह समाज की जड़ों को मजबूत करने वाला एक प्रयास है. यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाला है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल ने कहा, “अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन को गर्व है कि छत्तीसगढ़ की धरा पर इतना भव्य आयोजन लगातार नौ वर्षों से सफलतापूर्वक हो रहा है. यह पूरे देश के लिए एक आदर्श है.”
डॉ. अशोक अग्रवाल (राज्य अध्यक्ष, छ.ग. प्रांतीय अग्रवाल संगठन) ने कहा कि “यह अलंकरण केवल एक सम्मान नहीं बल्कि समाज की सामूहिक चेतना और संस्कृति की पहचान है.”
रायपुर जिला अग्रवाल संगठन एवं रायपुर जिला महिला अग्रवाल संगठन के आतिथ्य में यह पूरा कार्यक्रम संपन्न हुआ अग्र अलंकरण की संयोजिका डॉक्टर अनीता मोहनलाल अग्रवाल, सहसंयोजक पंकज अग्रवाल डॉक्टर निर्मल अग्रवाल ने पूरे आयोजन की रूपरेखा रखी, प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने मंच संचालन किया. रायपुर जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष हरिकेश पालीवाल सचिव गोविंद अग्रवाल, महिला संगठन की अध्यक्ष मती प्रियंका अग्रवाल, संरक्षिका अनीता अग्रवाल, सचिन सारिका खेतान कोषाध्यक्ष संतोष दिनोदिया शाहिद उनकी पूरी टीम ने प्रदेश के दूरस्थ स्थानों सेआए हुए सभी संगठन के पदाधिकारी का अग्रवाल समाज के अध्यक्षों का शानदार स्वागत किया, सभी ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की.
सभी ने कहा कि अग्र अलंकरण समारोह ने अग्रवाल समाज की गौरवशाली परंपराओं को पुनः जीवंत किया. समारोह का समापन करते हुए आभार प्रदर्शन सुनील अग्रवाल बॉबी ने समाज की एकता एवं प्रगति के संकल्प के साथ किया.