अनिल विज बोले-PM की मां का अपमान देश नहीं सहेगा:राहुल-तेजस्वी की चुप्पी मतलब सहमति, अंबाला में विरोध जुलूस निकाला

अनिल विज बोले-PM की मां का अपमान देश नहीं सहेगा:राहुल-तेजस्वी की चुप्पी मतलब सहमति, अंबाला में विरोध जुलूस निकाला

अंबाला में प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया जाएगा। इसके लिए बड़ी संख्या में लोग अंबाला छावनी में इकट्ठा होकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अनिल विज ने कहा कि मोदी जी की मां का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा। जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पूरे देश से माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रधानमंत्री की मां का नहीं, बल्कि हर महिला का अपमान है और इससे कांग्रेस की मानसिकता साफ दिख गई है। उनकी खामोशी इस बात की सहमति
राहुल गांधी की चुप्पी पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनकी खामोशी इस बात की सहमति है। जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पूरे देश से कान पकड़कर माफी नहीं मांगते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा और जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को मंच से गालियां दी गईं। भले ही गाली किसी और ने दी हो, लेकिन जिम्मेदारी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की थी, क्योंकि मंच और रैली उनकी थी। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री की मां का नहीं, बल्कि पूरे हिंदुस्तान की हर मां और महिला का अपमान है। हैरानी की बात यह है कि आज तक कांग्रेस का कोई भी राष्ट्रीय नेता इस पर माफी मांगने आगे नहीं आया। विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला
कैबिनेट मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में आज दोपहर बाद बड़ी संख्या में एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस व आरजेडी नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजारों में जुलूस निकाला। मंत्री अनिल विज के साथ कार्यकर्ताओं ने “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” व “राहुल गांधी मुर्दाबाद” के नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकलसन रोड स्थित भाजपा कार्यालय से प्रारंभ हुआ जोकि सदर बाजार चौक, बजाजा बाजार, सब्जी मंडी, हनुमान मार्केट, पुल चमेली, केसरा बाजार, कबाड़ी बाजार होते हुए वापस निकलसन रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *