सीतामढ़ी में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में पुलिस पिकेट से महज सौ मीटर की दूरी की है। मृतका की पहचान उपेंद्र सिंह की पत्नी सोनिया देवी(41) के रूप में हुई है। वारदात के वक्त घर में केवल सोनिया की 7 साल की बेटी लाडो मौजूद थी। नकाबपोश तीन बदमाश अपाचे बाइक पर सवार होकर आए। घर में घुसकर किचन में खाना बना रही सोनिया से जमीन रजिस्ट्री कराने की बात पूछी। इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर लाडो दौड़कर आई। लेकिन तब तक तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर सोनबरसा के रास्ते नेपाल की ओर भाग निकले। वहीं, मासूम अपनी मां को खून से लथपथ गिरते हुए देख चीखने लगी। बच्ची की चीख की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पहले शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। गोली की आवाज सुनकर दौड़ी बेटी मृतका की बेटी लाडो ने बताया कि मैं घर के बाहर थी। इसी बीच गोली की आवाज सुनाई दी। भागकर जब मैं किचन में गई तो, मां जमीन पर गिरी हुई थी। डीएसपी ने कहा कि घर पर महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती थी और खतियानी जमीन को लेकर उसके भैसूर से विवाद चल रहा था। हाल ही में उक्त जमीन को उसके ससुर ने अपने बेटे उपेन्द्र सिंह के नाम रजिस्ट्री कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि उसके भैसूर ने ही शूटरों की मदद से गोली मारकर हत्या करवा दी है। ग्रामीण लक्ष्मी सिंह ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार तीन बदमाश घर में घुसकर मां से पूछा कि जमीन तुम ही रजिस्ट्री करवाई हो, मां के हां कहने पर बदमाश सिर मे गोली मारकर फरार हो गए। आरोपी बड़े पापा हार्डवेयर का चलाते है दुकान मृतका के बेटे अरविंद सिंह ने बताया को उसके पिता नेपाल में हार्डवेयर का दुकान चलाते है। आरोपी उसके बड़े पापा भी नेपाल में हार्डवेयर का दुकान चलाते है। 3 महीने पहले जमीन रजिस्ट्री के कारण विवाद हुआ था और बीती रात 3 लोग बाइक पर सवार होकर आए, मेरी मां से रजिस्ट्री के बारे में पूछ और गोली मारकर फरार हो गए।
घर में घुसकर महिला के सिर में मारी गोली:सीतामढ़ी में जमीन रजिस्ट्री को लेकर विवाद, बेटे ने बड़े-पापा पर मर्डर करवाने का लगाया आरोप
