जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में रास्ते को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में वृद्ध रामस्वरूप यादव (70) को खंती से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि यह रास्ता पूर्वजों के समय से चला आ रहा है, लेकिन गांव के ही दीपक यादव और उसके परिजन रास्ते को बांस लगाकर रोक रहे थे। जब रामस्वरूप यादव ने इसका विरोध किया तो उस पर खंती से हमला कर दिया गया। रास्ते की जमीन पर करना चाहते हैं जबरन कब्जा परिजनों का आरोप है कि दीपक यादव और छोटे यादव रास्ते की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इसी विवाद को लेकर मारपीट की गई और वृद्ध को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। ‘जमीन को अपना बताकर उसे बांस से घेर रहा था’ घायल रामस्वरूप यादव ने बताया कि दीपक यादव और छोटू यादव ने रास्ते को जमीन को अपना बताकर उसे बांस से घेर रहा था। तभी मना करने पर दीपक यादक ने खंती से सिर पर मार दिया वही छोटू यादव के द्वारा लाठी से मारा गया है। उन्होंने बताया कि रास्ता पूर्व से ही है। उन लोगों के द्वारा रास्ते की जमीन को जबरदस्ती कहा जा रहा है कि मेरा है। पुलिस को सूचना दे दिए है। सिकंदरा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
जमुई में बुजुर्ग को खंती और लाठी से पीटा:रास्ते के विवाद में किया हमला, जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप; अस्पताल में भर्ती
