नोएडा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी टैरिफ को लेकर निशाना साधा। कहा- दुनिया का कोई प्रतिबंध हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। साल- 1998 में अटलजी के नेतृत्व में हमने पोखरण में परमाणु परीक्षण किया था। उस समय भी कई प्रतिबंधों से गुजरना पड़ा था। हम आगे भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं मानेंगे। वहीं, सीएम योगी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश के सामर्थ्य को दुनिया के सामने दिखाया। दुश्मन हमें दबा नहीं सकता। आपने देखा होगा कि एक बकरी जिंदगी भर मिमियाती रहती है। उस पर कोई दया नहीं करता। मालिक भी नहीं, कसाई भी नहीं। आपने शेर को देखा होगा। उसकी दहाड़ ही उसकी ताकत है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने नोएडा के सेक्टर-81 स्थित राफी मोहिब ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में रक्षा उपकरण और इंजन टेस्ट फैसिलिटी का लोकार्पण किया। यह यूनिट देशभर में तेजी से उभरते हुए एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के रूप में जानी जाती है। राजनाथ बोले- अब हम एयरोस्पेस में बन रहे आत्मनिर्भर
रक्षामंत्री ने कहा- आमतौर पर एयरक्राफ्ट का नाम सुनकर तेजस और राफेल का नाम सामने आता है। बदलते दौर में ड्रोन भी एयरोस्पेस में नई भूमिका निभा रहा है। आज जीवन को आसान करने में ड्रोन कई काम आ रहे हैं। रूस और यूक्रेन के युद्ध में ड्रोन की भूमिका दुनिया ने देखी है। ड्रोन का इतिहास दिलचस्प है। पहले सिर्फ सर्विलांस और जांच-पड़ताल के लिए इस्तेमाल होता था। बाद में सीमाओं पर भी इसका उपयोग हुआ। युद्ध में भी ड्रोन कारगर है। हमारा बनाया ड्रोन दुनिया में पहचान बना रहा
उन्होंने कहा- हम सबके लिए बेहद खुशी की बात है कि भारत इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले हम दूसरे देशों पर निर्भर थे। आज हम खुद ही इस काम को करने में सक्षम हैं। हमारा बनाया ड्रोन दुनिया में पहचान बना रहा है। पिछले 40-50 साल के दौरान आर्थिक व्यवस्था का केंद्र इंडस्ट्री से निकल कर टेक्नालॉजी का रूप ले चुका है। तकनीक ने मानव जीवन को नई दिशा दी है। तकनीक को अपनाने वाले आगे बढ़ रहे हैं। 21वीं सदी की ताकत वही देश बनेंगे, जो इनोवेशन और तकनीक में आत्मनिर्भर होगा। हमें खुशी है कि भारत इस देश में तेजी से आगे बढ़ रहा है। योगी बोले- हमारी ताकत के सामने दुनिया झुकेगी
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा- हम सब इस बात को जानते हैं कि आपके पास ताकत है, तो दुनिया आपके सामने झुकेगी होगी। यह आज से नहीं, प्राचीनकाल से ही होता रहा है। महाभारत के दौरान गुरु द्रोणाचार्य से पूछा गया था कि आप शस्त्र क्यों धारण कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि शस्त्र और शास्त्र दोनों में जब बेहतर समन्वय होगा, तब कोई राष्ट्र शक्तिशाली होगा। जब आप शक्तिशाली होंगे, तो सामने वाला आपसे शांति की अपील करेगा। योगी बोले- दुश्मन हमें दबा नहीं सकेगा
योगी ने कहा- उत्तर प्रदेश पहले से ही समृद्ध रहा है। डिफेंस की 4 यूनिट पहले से मौजूद हैं, जो रक्षा क्षेत्र में भूमिका निभा रही हैं। आभारी हूं प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री का। अब तक हम लोगों ने साढ़े 12 हजार हेक्टेयर जमीन डिफेंस कॉरिडोर के लिए उपलब्ध करवाया है। मैं धन्यवाद दूंगा रक्षामंत्री का, जिन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल के लिए लखनऊ को चुना है। योगी ने कहा- अब लखनऊ ब्रह्मोस से पहचाना जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने ब्रह्मोस का पराक्रम देखा है। मेरा विश्वास है कि आज यहां पर जिस नए कार्य के लिए उद्घाटन हुआ है, उसमें देश आत्मनिर्भर बनेगा। दुश्मन हमें दबा नहीं सकेगा। उसका कोई प्रयास हम पर कारगर नहीं होगा। अब हम खुद ही सक्षम होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार देश की रक्षा के लिए हर काम में सहयोग करेगी। ऑपरेशन सिंदूर में काम आया था इसी कंपनी का ड्रोन
राफी मोहिब कंपनी ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ड्रोन का निर्माण किया था। इसने रक्षा तंत्र को मजबूती दी। यूनिट एयरोस्पेस सिस्टम निर्माण में भी बड़ी भूमिका निभा रही है। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत मॉडर्न ड्रोन विकसित कर रही है। कंपनी के 700 से ज्यादा ड्रोन का प्रयोग आपरेशन सिंदूर के तहत किया गया था। उन ड्रोन ने दुश्मन की लोकेशन पता लगाने से लेकर कई अहम रोल अदा किए। राफी एम फाइबर को 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा (लगभग 850 करोड़) की फंडिंग मिली है। रक्षा उपकरण, ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन हुआ
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी का लोकार्पण हुआ, जो रक्षा क्षेत्र में परीक्षण और विकास के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों ने ड्रोन प्रदर्शनी का दौरा किया, जहां विभिन्न प्रकार के ड्रोन के मॉडल और उनकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। इस दौरन सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार, रक्षा उत्पादन सचिव संजीव कुमार, सांसद महेश शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि व रक्षा विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे। ————————- ये खबर भी पढ़ें: RSS नेता के बेटे की हत्या, आंख फोड़ी-कान काटा, कुशीनगर में दौड़ा-दौड़ाकर डंडे बरसाए कुशीनगर में RSS के जिला सह संघ चालक के बेटे की घेर कर हत्या कर दी गई। वजह यह थी कि युवक खेत में फसल खा रहे जानवरों को देखकर आपत्ति जताई थी। इससे आरोपी भड़क गए। 4 आरोपियों ने युवक को खेत में पीटा। किसी तरह से खुद को छुड़ाकर भागा। (पढ़ें पूरी खबर)
योगी बोले- बकरी मिमियाती है, शेर दहाड़ता है:ट्रम्प के टैरिफ पर किया हमला, राजनाथ ने कहा- दुनिया का कोई प्रतिबंध कुछ नहीं बिगाड़ सकता
