एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की तरह अब आप भी अंतरिक्ष की सैर का मजा ले सकते हैं। लखनऊ में इंदिरा गांधी नक्षत्रशाला (प्लैनिटेरियम) को 2 साल बाद मंगलवार से फिर से दर्शकों के लिए खोल दिया गया। 41.08 करोड़ रुपए की लागत से किए गए रेनोवेशन के बाद यह अब और आधुनिक तकनीक से लैस है। यहां दर्शक थ्रीडी इफेक्ट्स और टाइम मशीन के जरिए जुरासिक युग से लेकर भविष्य की यात्रा कर सकेंगे। VIDEO में देखिए प्लैनिटेरियम के फीचर्स…
शुभांशु शुक्ला की तरह करिए अंतरिक्ष की सैर, VIDEO:लखनऊ में 2 साल बाद खुला प्लैनिटेरियम; टाइम मशीन में दिखेगा भविष्य
