शुक्रवार को टूरिस्ट के पास बंदरों के झुंड ने जमकर आतंक मचाया। इस दौरान उत्पाती बंदरों ने एक स्थानीय महिला की दुकान में घुसकर उन पर हमले करने का भी प्रयास किया। यहां पर बंदरों का झुंड दोपहिया वाहन चालकों पर भी हमला करता हुआ नजर आया। वहीं, रामलीला मैदान के हॉल में भी शुक्रवार को बंदरों ने जमकर उत्पात मचाया। रामलीला समिति के सदस्य राहुल ने बताया कि शुक्रवार को बंदरों ने हॉल में जमकर उत्पाद मचाते हुए कई चीजों को नुकसान पहुंचाया। बताया कि कई बार बंदरों ने यहां घुसकर सामानों को नुकसान पहुंचाया।
शहरवासी मकान रावत, दिलबर सिंह आदि ने बताया कि प्रशासन से कई बार बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई लेकिन प्रशासन समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कहा कि बंदर आए दिन लोगों पर हमला कर घायल कर रहे है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द ही बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।