दरभंगा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि जब भी राहुल-तेजस्वी की यात्रा शुरू होती है, तभी नेपाल के रास्ते आतंकी बिहार में प्रवेश कर जाते हैं। आतंकियों का हौसला यूं ही नहीं बढ़ता है। देश के भीतर ही कुछ ‘आस्तीन के सांप’ मौजूद हैं। जो संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। 1971 में कांग्रेस सरकार के समय बांग्लादेशी और रोहिंग्या आतंकियों ने भारत में दाखिल होना शुरू किया था। लालू यादव के शासनकाल में पीएफआई को संरक्षण और बढ़ावा मिला। घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि अगर केंद्र में फिर से उनकी सरकार आती है, तो बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश से बाहर निकाला जाएगा। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव न सिर्फ रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बल्कि आतंकवादियों को भी संरक्षण देने का काम कर रहे हैं।
‘लालू यादव के शासनकाल में पीएफआई को संरक्षण मिला’:गिरिराज सिंह बोले- राहुल-तेजस्वी की यात्रा के समय ही आतंकी बिहार में क्यों घुसती है
