स्कूल के बाथरूम में मिली जली हुई छात्रा, मौत:परिजन बोले- केरोसिन डालकर जलाया, पुलिस वालों को थप्पड़ जड़े, स्कूल में तोड़फोड़, बाहर आगजनी

स्कूल के बाथरूम में मिली जली हुई छात्रा, मौत:परिजन बोले- केरोसिन डालकर जलाया, पुलिस वालों को थप्पड़ जड़े, स्कूल में तोड़फोड़, बाहर आगजनी

पटना में बुधवार को गर्दनीबाग इलाके के आमला टोला कन्या विद्यालय के बाथरूम में 5वीं की छात्रा की जलकर मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजन और छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ की। स्कूल के बाहर जाम लगाया, आगजनी भी की गई। हंगामा रोकने आए पुलिस वालों को लोगों ने थप्पड़ भी मारे। परिजन का आरोप है कि बच्ची को कैरोसिन डालकर जलाया गया है। वो सुसाइड नहीं कर सकती है। छात्रा की पहचान दमडीया की रहने वाली जोया परवीन के रूप में हुई है। छात्रा के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया था। सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि ‘मौके पर बोतल मिली है। जिसमें करीब आधा लीटर केरोसिन तेल बचा था। बाथरूम को सील कर दिया गया है। FSL की टीम ने मौके से सबूत इकट्‌ठे किए हैं।’ मौके से आई कुछ तस्वीरें देखिए… भाई बोला- सर ने बहन से मिलने नहीं दिया भाई शहबाज ने बताया कि ‘हम लोग क्लास में बैठे थे, पता चला आग लगी है। वो वॉशरूम में थी। गेट बंद था। केरोसिन तेल छिड़का गया है। मैंने सर से कहा- मुझे जाकर देखने दीजिए। मैंने देखा कि मेरी बहन का बैग ले जा रहे थे।’ ‘बाद में मुझे बताया गया कि वो मेरी बहन थी। सर मुझे जाने नहीं दे रहे थे। मैं अपनी बहन को देख नहीं पाया। बहन को केरोसिन तेल से जलाया गया है। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी।’ SP बोलीं- 4-5 दिन बाद स्कूल पहुंची थी बच्ची सेंट्रल SP दीक्षा ने बताया कि ‘बच्ची का PMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है। परिजनों ने पहले भी छेड़खानी की बात कही थी। इसकी भी जांच की जा रही है।’ परिवार ने स्कूल में तोड़फोड़ की है। आसपास के लोगों ने भी तोड़फोड़ की है। टीचर्स के साथ बदतमीजी की है। इसमें पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई है।’ ‘5 दिन से बच्ची स्कूल नहीं आई थी। आज आई और सीधा बाथरूम में चली गई। DVR खंगाला जा रहा है। एक्सपर्ट्स को बुलाकर पता लगाया जा रहा है।’ खबर से जुड़े हर अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *