सरायकेला में भारी बारिश, कच्चा मकान ढहा, 10 लोग दबे:भरभराकर गिरी मिट्टी की दीवार, चीख-पुकार से दहला गांव; 7 गंभीर रूप से घायल

सरायकेला में भारी बारिश, कच्चा मकान ढहा, 10 लोग दबे:भरभराकर गिरी मिट्टी की दीवार, चीख-पुकार से दहला गांव; 7 गंभीर रूप से घायल

सरायकेला जिले के राजनगर थाना क्षेत्र स्थित डांडू गांव में भारी बारिश के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव के एक परिवार का कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया। हादसे के समय घर के भीतर परिवार के सदस्य और मेहमान मौजूद थे। देखते ही देखते 10 लोग मिट्टी के मलबे में दब गए और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू अभियान मकान गिरते ही ग्रामीणों ने हिम्मत नहीं हारी और तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। तेज बारिश और कीचड़ के बीच लोगों ने हाथों व घरेलू औजारों की मदद से मलबा हटाना शुरू किया। लगातार मेहनत के बाद सभी 10 लोगों को बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के कारण रेस्क्यू बेहद कठिन था, लेकिन सामूहिक प्रयास से लोगों की जान बचाई जा सकी। घायलों को एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सात लोगों को गंभीर हालत में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। इनमें एक मां-बेटे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बाकी तीन घायलों का इलाज राजनगर में ही चल रहा है। प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे हादसे की खबर मिलते ही राजनगर के बीडीओ मलय कुमार तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य विशु हेंब्रम ने भी अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसके बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया। स्थानीय मुखिया सानो टुडू भी मौके पर मौजूद रहीं और ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रशासन को मदद के लिए सुझाव दिए। लगातार बारिश से बढ़ा खतरा गांव के लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से कई कच्चे मकान जर्जर हो चुके हैं और कभी भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द राहत और सुरक्षित आवास की व्यवस्था करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *