गयाजी में कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति शाखा मगध मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। चंदौती मोड़ स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सुमन ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जगजीवन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र प्रजापति और मगध मेडिकल की डॉ. स्नेहलता प्रजापति मौजूद रहीं। जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अजय, प्रिंसिपल सत्येंद्र प्रजापति और कृषि वैज्ञानिक अशोक कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। समारोह में मेडिकल और इंजीनियरिंग में सफल 15 छात्र-छात्राओं को अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 2025 की माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कुम्हार समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग उठाई गई। समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने और माटी कला बोर्ड की स्थापना के लिए संघर्ष का आह्वान किया गया। सरकारी नियुक्तियों में कुम्हार जाति की उचित भागीदारी की मांग भी रखी गई।
विद्यार्थियों को प्रेरित करने का प्रयास जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति ने कहा कि यह कार्यक्रम मेहनती छात्रों के सम्मान में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह समारोह अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करने का प्रयास है। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार ने किया। हमें गर्व है कि हमारे समाज में ऐसे बच्चे हैं, जो न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, बल्कि देश और समाज का नाम भी ऊंचा कर रहे हैं। इसके साथ ही, हम उन महिलाओं का भी सम्मान करेंगे, जिन्होंने अपने परिवार और बच्चों की देखभाल के साथ-साथ सरकारी नौकरी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में ये रहे शामिल कार्यक्रम में सचिन ध्रुव कुमार पंडित, कोषाध्यक्ष पिंटू कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पंडित, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार प्रजापति, द्वारिका प्रजापति, सुदामा प्रजापति, डॉ. आर कुमार, डॉ. आनंद गौरव, शाखा प्रबंधक एसबीआई राजीव जी, अरविंद कुमार, जय प्रकाश कुमार, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, राजकुमार प्रजापति, संजय प्रजापति, रामजीवन प्रजापति, विपिन कुमार पंडित, अरुण प्रजापति समित कई लोग मौजूद रहे।
कुम्हार समाज के 15 मेधावी छात्रों का सम्मान:मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल छात्रों को मिला प्रशस्ति पत्र और मेडल, अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग
