अररिया से एनडीए (बीजेपी) सांसद प्रदीप कुमार सिंह रविवार को कटिहार पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को आड़े हाथों लिया। सांसद ने कहा कि यह यात्रा महज राजनीतिक स्टंट है और इसका बिहार की राजनीति पर कोई असर नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा, “जनता भली-भांति समझ चुकी है कि ये नेता केवल झूठ और भ्रम फैलाते हैं। सीमांचल और बिहार की जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। इस यात्रा से न राहुल गांधी को और न ही तेजस्वी यादव को कोई फायदा मिलने वाला है।” सीमांचल के मुद्दे लगातार उठाए जा रहे सांसद ने कहा कि वह सीमांचल से जुड़े मुद्दों को लगातार संसद में उठा रहे हैं और उनके समाधान के लिए प्रयासरत हैं। SIR का मुद्दा कांग्रेस की देन कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रदीप सिंह ने कहा कि गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) का मुद्दा नया नहीं है। “इसे कांग्रेस ने ही पैदा किया था और अब वही दल जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है।” सांसद ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के नेताओं ने जनता को गुमराह करते हुए कहा था कि संविधान खतरे में है और आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन जनता ने इन जुमलेबाजों और महाठगबंधन को वोट की ताकत से करारा जवाब दिया। विकास होगा असली मुद्दा प्रदीप सिंह ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जनता केवल विकास के मुद्दों पर वोट करेगी। “भ्रम फैलाने वाले दलों का सीमांचल और बिहार की राजनीति में अब कोई भविष्य नहीं है।”
NDA सांसद ने राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर कसा तंज:कटिहार में प्रदीप सिंह बोले- जनता को गुमराह कर रहे महागठबंधन के नेता
