गयाजी में मगध विश्वविद्यालय परिसर में 22 अगस्त(शुक्रवार) को पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में करीब 5 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है। बिहार के साथ-साथ झारखंड से भी लोग अपने-अपने वाहनों से पहुंचेंगे। इससे पूरे जिले में ट्रैफिक दबाव बढ़ेगा। भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। डीएम शशांक शुभंकर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 22 अगस्त को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सड़कों पर वाहनों की भीड़ उमड़ेगी। इससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो सकती है। सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उस दिन शिक्षण कार्य स्थगित रखा जाएगा। बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता डीएम की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। लिहाजा उस दिन स्कूलों को बंद रखना ही उचित होगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की जा रही है। ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए जाएंगे। अलग-अलग जिलों से आने वाले वाहनों को ठहराने के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है।
गयाजी में 22 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे:पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट, भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए फैसला
