शुक्रवार से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष खासकर भाजपा इस सत्र में आक्रामक रूख अख्तियार करते हुए सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। वहीं, विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष भी अपनी रणनीति बना रहा है। हाल के दिनों में जिस तरह से सूर्या हांसदा एनकाउंटर के मुद्दे को भाजपा लगातार उछाल रही है, उससे साफ है कि मानसून सत्र के दौरान भी यह मामला काफी जोर-शोर से उठाएगी। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से राज्य में चल रहे क्लिनिक का नाम बदल कर मदर टेरेसा के नाम से कर दिया गया है। इससे भी भाजपा काफी बौखलाई हुई है। इसके अलावा विधि व्यवस्था के मुद्दे पर भी सत्र में सरकार को घेरने का प्रयास करेगी है। वहीं, सीजीएल परीक्षा की जांच को लेकर भी भाजपा के तेवर अभी भी कड़े हैं। भाजपा ने 22 अगस्त को दोपहर एक बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें यह तय होगा कि सत्र के दौरान किन-किन मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। विपक्ष के हर सवाल का दिया जाएगा जवाब : राजेश कच्छप कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप नेकहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए सरकार तैयार है। हाल के दिनों में सूर्या हांसदा मामले को जिस तरह से विपक्ष उठा रहा है। उस पर भी सरकार जवाब देगी। उसमें निष्पक्ष जांच से सरकार पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर तरह के सवाल का जबाव देकर विपक्ष को संतुष्ट किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन गुरुजी के मामले को लेकर पारिवारिक कारणों से लगातार व्यस्त रहे। वे सारे मामलों की जानकारी अब ले रहे हैं। राजेश कच्छप ने कहा कि इसके अलावा भी विपक्ष जो भी ज्वलंत मुद्दे को लेकर सामने आएगा। उन सारे मामलों का जबाव दिया जाएगा। सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। 27 अगस्त को भी अवकाश रहेगा मानसून सत्र अब 22 अगस्त से शुरू हो रहा है और 28 अगस्त तक चलेगा। इस बार कुल चार कार्यदिवस होंगे। 23 अगस्त को शनिवार और 24 अगस्त को रविवार होने के कारण दोनों दिनों सत्र नहीं चलेगा। 27 अगस्त को भी अवकाश रहेगा। सत्र के दौरान सरकार कई महत्वपूर्ण विधायी कार्यों को पूरा करने की कोशिश करेगी। पहले दिन वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा। इसके बाद शोक प्रकाश होगा। 25 अगस्त को पहली पाली में प्रश्नकाल और दूसरी पाली में वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले अनुपूरक बजट पर वाद विवाद होगा। 26 अगस्त को प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयक एवंअन्य राजकीय कार्य होंगे। 28 अगस्त को भी प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होंगे। साथ ही गैर सरकारी संकल्प लाए जाएंगे। पूर्व में गुरुजी के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया था सत्र मानसून सत्र पहले 1 से 7 अगस्त तक निर्धारित किया गया था। पहले दिन सत्र चला और फिर दो दिनों का अवकाश था। वहीं, 4 अगस्त को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण सत्र को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
22 से 28 तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र:अटल क्लिनिक और सूर्या हांसदा समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
