समस्तीपुर में बोरी में बंद मिली युवती की लाश:मर्डर के बाद डेड बॉडी नदी में फेंकने की आशंका, चेहरे पर केमिकल डाला गया था

समस्तीपुर में बोरी में बंद मिली युवती की लाश:मर्डर के बाद डेड बॉडी नदी में फेंकने की आशंका, चेहरे पर केमिकल डाला गया था

समस्तीपुर में बाया नदी किनारे बोरी में बंद एक युवती का शव मिला है। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। मर्डर के बाद शव को नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है। घटना मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेतनपुर गांव की है। ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों बाया नदी उफान पर है। लोगों ने सीढ़ी घाट के पास एक बोरी को झाड़ी में फंसा हुआ देखा। बाहर से ही देखने में लग रहा था कि अंदर कोई मनुष्य है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की मौजूदगी में बोरी का बाहर निकाला गया। दो बोरी को मिलाकर बेडशीट से शव को लपेटा गया था। जीभ बाहर निकला था। उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच होगी। चेहरे पर केमिकल डाला गया था। स्कीन उड़ा हुआ था। सोची समझी साजिश के तहत हत्या के बाद उफनाती बाया नदी में शव को फेंका गया है। ताकि बाढ़ के पानी में बह कर दूर चली जाए। गला दबाकर हत्या की आशंका पटोरी के डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि देखने से लग रहा है कि युवती की गला घोंट कर हत्या की गई है। उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी। साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को बोरी में बांधकर उफनाती बाया नदी में फेंका गया है। अभी पहचान नहीं हो पाई है। डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *