सहार थाना पुलिस ने बरुही गांव स्थित सोन नदी के किनारे छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस ने मौके पर 300 लीटर कच्ची शराब नष्ट की। साथ ही 57 लीटर तैयार देशी शराब को जब्त कर थाने ले गई। यह शराब नदी किनारे झाड़ियों और गड्ढों में छिपाकर रखी गई थी। इसका उपयोग तस्करी और अवैध बिक्री के लिए किया जाना था। अधिकारियों के अनुसार, शराब माफिया इलाके में सक्रिय रहते हैं। वे लोगों को सस्ती शराब उपलब्ध कराते हैं। इससे कानून व्यवस्था और लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। उनका कहना है कि इस तरह के अभियान से अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगेगी। साथ ही समाज को नशे से बचाने में मदद मिलेगी।
सहार सोन नदी किनारे पुलिस की छापेमारी:300 लीटर कच्ची शराब को किया नष्ट, 57 लीटर देशी शराब की जब्त
