कोडरमा घाटी में ट्रक-गैस टैंकर में टक्कर, एक की मौत:टक्कर के बाद खाई में गिरा ट्रक, टैंकर चालक घायल; दो दिन में तीसरी दुर्घटना

कोडरमा घाटी में ट्रक-गैस टैंकर में टक्कर, एक की मौत:टक्कर के बाद खाई में गिरा ट्रक, टैंकर चालक घायल; दो दिन में तीसरी दुर्घटना

कोडरमा थाना क्षेत्र के रांची-पटना एनएच-20 पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कोडरमा घाटी में जमसौती नाला के पास लोहे की शीट से लदा ट्रक गैस टैंकर से टकराकर खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक मालिक के साले कुंदन यादव (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गैस टैंकर का चालक प्रदीप कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। ट्रक ने संतुलन खोकर टैंकर को मारी टक्कर जानकारी के अनुसार बोकारो से पटना जा रहा ट्रक जैसे ही घाटी के तीखे मोड़ पर पहुंचा, सामने से आ रहे गैस टैंकर को देख चालक उमेश यादव संतुलन खो बैठा। ट्रक पहले टैंकर से टकराया और फिर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के समय चालक और खलासी ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन कुंदन यादव ट्रक के केबिन में ही फंस गया और उसकी मौत हो गई। शव निकालने में जुटी पुलिस घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक से शव को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद घाटी में लंबा जाम लगने की आशंका थी, इसलिए पुलिस ने गैस टैंकर को तुरंत हटवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों में यह कोडरमा घाटी में तीसरा बड़ा हादसा है। सोमवार को हुए दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हुए थे। नींद से जगा देता तो नहीं होती मौत मृतक के बड़े भाई राजबल्लव यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रक उनके जीजा मुन्ना यादव का है। ट्रक में लोहे की शीट लदी थी और वह बोकारो से कोडरमा होते हुए पटना जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस रूट में ट्रक आने की सूचना मिलने पर उन्होंने अपने छोटे भाई कुंदन को भी उसमें बैठकर घर आने के लिए कहा था। सुबह अचानक फोन पर हादसे की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि कुंदन ट्रक के केबिन में दबा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी है। भाई ने भावुक होकर कहा कि हादसे के समय कुंदन सो रहा था, अगर वह जगा होता तो शायद उसकी जान बच जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *