हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया अब एलएचबी रैक से चलेगी:गुडीयात्तम और वानियांबादी में भी रुकेगी धनबाद-एलेप्पी, दो मिनट का होगा स्टोपेज

हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया अब एलएचबी रैक से चलेगी:गुडीयात्तम और वानियांबादी में भी रुकेगी धनबाद-एलेप्पी, दो मिनट का होगा स्टोपेज

गोमो से होकर चलनेवाली हटिया-पूर्णियां कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन अब एलएचबी रैक के साथ किया जाएगा। इससे यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी। 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट 15 सितंबर और 18625 पूर्णियां कोर्ट-हटिया 16 सितंबर से एलएचबी रैक से चलेगी। इसमें एसी-2 का 1, एसी-3 के 4, एसी-3 इकोनॉमी के 2, स्लीपर के 6, सामान्य श्रेणी (आरक्षित) के 2 और अनारक्षित 5 कोच होंगे। इधर, यात्रियों की सुविधा के लिए 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस का गुडीयात्तम औरर वानियांबादी स्टेशनों पर भी ठहराव तय किया गया है। इन दोनों स्टेशनों पर यह ट्रेन 20 अगस्त से 2-2 मिनट के लिए रुकेगी। 11 ट्रेनों की औचक जांच में 629 यात्री बेटिकट पकड़ाए, 2.67 लाख जुर्माना वसूला वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आदेश पर खड़गपुर रेल डिवीजन के वाणिज्य कर्मचारियों ने आरपीएफ जवानों के साथ 11 ट्रेनों में औचक जांच अभियान चलाया। इसमें टाटानगर से होकर चलने वाली ट्रेनें शामिल रहीं। 629 लोगों को बिना टिकट एवं रेलवे प्रावधान के आरोप में पकड़कर जुर्माना वसूला गया है। रेलवे के अनुसार जांच अभियान से 2,67,655 रुपए राजस्व प्राप्ति हुई। अभियान जल्द ही चक्रधरपुर मंडल के स्टेशनों पर शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *