मुजफ्फरपुर में मतदाता जागरूकता अभियान:डीएम ने 13 प्रचार वाहनों को किया रवाना, बोले- लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोटरों की भागीदारी जरूरी

मुजफ्फरपुर में मतदाता जागरूकता अभियान:डीएम ने 13 प्रचार वाहनों को किया रवाना, बोले- लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोटरों की भागीदारी जरूरी

मुजफ्फरपुर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर प्रचार वाहनों को रवाना किया गया। समाहरणालय परिसर से 13 मोबाइल प्रचार वाहनों को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत सेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। मतदाताओं को EVM और VVPAT की कार्यप्रणाली से अवगत कराएंगे। वोटरों को जागरूक किया जाएगा प्रत्येक वाहन पर मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। जो मतदाताओं को मशीन के बारे में जानकारी देंगे और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी देंगे। बैनर और स्टैंडी लगाए गए हैं। ताकि प्रचार-प्रसार को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। यह अभियान अगले 20 दिनों तक चलेगा। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में मतदाताओं तक पहुंच कर उन्हें जागरूक किया जाएगा। वोटरों की भागीदारी जरूरी इस अवसर पर डीएम सुब्रत सेन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी ही सबसे बड़ा आधार है। इस पहल से मतदाता मतदान प्रक्रिया से पूरी तरह परिचित होंगे और आत्मविश्वास के साथ मतदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *