सीएम योगी ने गोरखपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई। गोरखनाथ मंदिर में कान्हा के जन्म से पहले भजन संध्या में सांसद रवि किशन ने भजन गाया और जमकर डांस किया। यह देखकर सीएम योगी मुस्कुराने लगे। उन्होंने ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया। बाद में सीएम ने रवि किशन को बैठने का इशारा किया। इस दौरान सीएम ने भगवान कृष्ण के पालने को झुलाया। कान्हा बने बच्चों को गोद में लेकर दुलारा, उन्हें चॉकलेट दी। उनके साथ सेल्फी भी ली। रविवार सुबह सीएम ने गुरु गोरखनाथ की पूजा की। इसके बाद मंदिर परिसर में भ्रमण पर निकले। गोशाला के पास टहल रहे मोरों को पास बुलाया। फिर वहीं बैठकर मोरों को केला खिलाया। इसके बाद सीएम गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गए। उन्हें देखते ही गाय और बछड़े उनके पास आ गए। योगी ने उन्हें गुड़ और चना खिलाया और बछड़ों पर हाथ फेरकर दुलारा। तस्वीरें देखिए- भजन संध्या में मंत्रमुग्ध हुए लोग
गोरखनाथ मंदिर में डॉ. राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांस्कृतिक टीम ने भजन संध्या में प्रस्तुति दी। हृदया त्रिपाठी ने सोहर गाया। लक्ष्मी गुप्ता ने बधाई गीत गाया। लखनऊ से आए विकास मिश्रा ने कई कृष्ण भजन प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। आजमगढ़ हरिहरपुर से आए गायक आदर्श मिश्रा ने अपने भजनों से वहां मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोक गायिका अनीता सिंह ने पारंपरिक सोहर गाया। रवि किशन बोले- अलौकिक आनंद का अनुभव हुआ रवि किशन ने X पर लिखा- धनि-धनि नंद-जसोमति, धनि जग पावन रे। धनि हरि लियौ अवतार, सु धनि दिन आवन रे। सीएम के सानिध्य में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी का दर्शन करने और पालने को झुलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। भजन-कीर्तन के दिव्य वातावरण में सम्मिलित होकर आत्मिक शांति और अलौकिक आनंद का अनुभव हुआ। यह उत्सव गोरखपुर की आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक विरासत की जीवंत झलक प्रस्तुत करता है, जहां हर ओर श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। आज दिनभर योगी क्या करेंगे, जानिए सीएम योगी ने सुबह 11 बजे रिजेंसी हेल्थ की ओर से शुरू किए गए मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। मेडिकल कॉलेज रोड पर गुलरिहा के पास बने इस हॉस्पिटल में 150 बेड की सुविधा है। इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। वहां कुछ लोगों से मुलाकात करेंगे। शाम 4 बजे योगी खानिमपुर पहुंचेंगे। यहां टोरेंट कंपनी की ओर से बनाए गए ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। टोरेंट की ओर से गोरखपुर में CNG और PNG की सप्लाई की जा रही है। PNG में 2% ग्रीन हाइड्रोजन मिलाया जाएगा। इस पर 40 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। योगी यहां लोगों को संबोधित करेंगे। सीएम रविवार रात गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे। सोमवार सुबह जनता दर्शन के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो सकते हैं। ———————– ये खबर भी पढ़िए- कृष्ण भक्ति ऐसी कि कोई झूमा, कोई रोने लगा: जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में दिखे कई रंग क्या देसी, क्या विदेशी… जन्माष्टमी का रंग सब पर दिखा। मथुरा-वृंदावन में 40 लाख श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव देखने पहुंच गए। श्रीकृष्ण जन्मभूमि के साथ ही वृंदावन के बांके बिहारी और प्रेम-इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सड़कों से लेकर गलियों तक में जाम लग गया। इन सबके बीच मध्य प्रदेश से आए 50 कलाकारों ने तो श्री कृष्ण जन्मभूमि के गर्भग्रह में डमरू और मृदंग ऐसा बजाया कि सब झूम उठे। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की भव्यता को देखिए VIDEO…
रविकिशन जमकर नाचे, योगी ताली बजाते रहे, VIDEO:गोरखपुर में मनाई जन्माष्टमी, सीएम ने मोर को केला खिलाया
