धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में नेहरू बाल अकादमी के पास गुरुवार को एक सड़क हादसा हुआ। 407 वाहन का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। मेमको मोड़ से आ रहा 407 वाहन अनियंत्रित होकर सामने चल रही स्विफ्ट डिजायर कार और एक स्कूटी से टकरा गया। टक्कर में कार डिवाइडर पर जा चढ़ी। स्कूटी सवार घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का कारण 407 वाहन था। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर भारी वाहन अक्सर तेज गति से चलते हैं। इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बरवाअड्डा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल की स्थिति पर नजर रख रही है।
407 वाहन का ब्रेक फेल, कार-स्कूटी को मारी टक्कर:कार डिवाइडर पर चढ़ी, स्कूटी सवार घायल; स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
