जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद अजय मंडल और JDU के ही विधायक गोपाल मंडल के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला जिस जदयू नेत्री अपर्णा को लेकर उठा है, उन्होंने खुद सामने आकर रिश्ते और आरोपों पर सफाई दी है। भास्कर से बातचीत में अपर्णा ने कहा कि सांसद अजय मंडल उनके मामा के फुफेरे भाई हैं। विधायक गोपाल मंडल ने जो आरोप लगाए हैं, वह पूरी तरह से निराधार हैं। इस बयान से उन्हें गहरी ठेस पहुंची है और उन्होंने पार्टी नेतृत्व को इसकी जानकारी भी दे दी है। गोपालपुर विधानसभा में पोस्टर लगाने पर अपर्णा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें वहां का प्रभारी बनाया है, इसलिए पोस्टर लगाए गए। इस बीच अपर्णा और विधायक गोपाल मंडल के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो भी सामने आया है। इसमें गोपाल मंडल उन्हें भांजी कहते सुनाई दे रहे हैं, वहीं अपर्णा भी गोपाल मंडल को मामा कहकर संबोधित करती नजर आ रही हैं। सांसद बोले- गोपाल मंडल के आरोप राजनीतिक हैं इधर, सांसद अजय मंडल ने भी विधायक गोपाल मंडल के आरोपों पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल सिर्फ पार्टी से नहीं बल्कि परिवार से भी जुड़े हुए हैं। आरोप पूरी तरह राजनीतिक हैं। सांसद ने कहा कि “बेचारे गोपाल मंडल बोलते ज्यादा हैं। उनके बोलने का जवाब हम दे देते हैं, लेकिन हम बोलते कम हैं। हमारे मुख्यमंत्री न्याय के साथ विकास की राह पर चलते हैं। अपर्णा हमारे परिवार की भांजी हैं और उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं।” बीमारी को लेकर अजय मंडल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। अवैध वसूली और हत्यारा के सवाल पर कहा कि ये आरोप भी पूरी तरह निराधार है। अगर हमने ऐसी कोई घटना को अंजाम दिया है तो न्यायालय है, न्यायालय देखेंगे आज तक कोई सजा हो तो बताएं। फाइल खोलने जैसे मुद्दों पर भी सांसद ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि यह सब झूठ है और इस पर भी वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। सांसद बोले- विधायक से मेरा कोई विवाद नहीं है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किसी की फाइल बंद ही नहीं होता है तो खुलने का सवाल ही नहीं उठता। अफीम की खेती को लेकर भी जो बातें कही गईं, वह निराधार हैं। झगड़े में कोई भी कुछ कह देता है। सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका विधायक गोपाल मंडल से कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है। पार्टी स्तर पर कार्रवाई होगी या नहीं, यह नेतृत्व का निर्णय है। परिवार में अगर किसी को कष्ट होगा तो वे सिर्फ गार्जियन को सूचना देंगे, और उन्होंने वही किया है।
अर्पणा बोलीं- अजय मंडल मेरे मामा के फुफेरे भाई हैं:गोपाल मंडल के आरोपों पर महिला नेता का जवाब; सांसद ने कहा- विधायक से कोई विवाद नहीं
