जमुई में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सोमवार को समाहरणालय में सभी कोषांगों के वरीय नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने सभी कोषांगों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि चुनाव का सफल संचालन टीम वर्क से ही संभव है। सभी अधिकारियों को समय पर अपने दायित्व पूरे करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की तिथियों पर चर्चा हुई। मतदान कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया गया। पोस्टल बैलेट और सुविधा केंद्र की व्यवस्था पर जोर दिया गया। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं की योजना बनाई गई। कम मतदान वाले बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। पिछले चुनावों में कम मतदान वाले केंद्रों का मूल्यांकन कर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में अपर समाहर्ता रविकांत सिंहा, उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद नजरुल हक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक चुनाव के सफल और शांतिपूर्ण संचालन की दिशा में पहला कदम है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी:जमुई डीएम ने कोषांग अधिकारियों को इलेक्शन मोड में काम करने का निर्देश
