कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के टेकारी कला निवासी रानी देवी एटीएम से रुपए निकालने गई थीं, तभी उनके साथ ठगी हो गई। ठग ने उनका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 41 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने बताया कि वह यूनियन बैंक के एटीएम में रुपये निकालने गई थीं। इसी दौरान पीछे खड़ा एक युवक लगातार मदद करने की बात कह रहा था। महिला के इनकार करने के बावजूद उसने मशीन से छेड़छाड़ की और मौका पाकर कार्ड बदल डाला। घर पहुंचते ही महिला के मोबाइल पर पैसे निकासी के मैसेज आने लगे। देखते ही देखते खाते से कुल 42 हजार रुपए की निकासी हो गई। रानी देवी तुरंत पानापुर स्थित अपने बैंक पहुंचीं और खाता ब्लॉक कराया। इसके बाद मोहनिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें साइबर थाना भभुआ भेज दिया। वहां से फिर मोहनिया थाना लौटा दिया गया। महिला ने कहा कि थाना में आवेदन देने के बाद भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की और कहा कि अगले दिन कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि एटीएम में कार्ड बदलकर ठगी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन ठगों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
कैमूर में एटीएम में कार्ड बदलकर ठगी:महिला के खाते से 41 हजार रुपए निकाले, पुलिस थाने के चक्कर लगवाए
