धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र के रानी रोड, भुदा में मंगलवार रात पैसों के लेन-देन के विवाद में गोलीबारी की सनसनीखेज घटना हुई। रात करीब 9 बजे महावीर नगर के पास हुए इस विवाद में 21 वर्षीय कबाड़ी कारोबारी नीरज साव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल एसएनएमएमसीएच, धनबाद पहुंचाया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया। कबाड़ के भुगतान को लेकर पुराना विवाद जानकारी के अनुसार, नीरज ने कुछ दिन पहले बरमसिया पुल स्थित जुदागिर राम के कबाड़खाना में कबाड़ बेचा था। इस सौदे का भुगतान नीरज को जुदागिर के बेटे दीपक राम से लेना था, लेकिन दीपक भुगतान टाल रहा था। दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से कहासुनी चल रही थी और मंगलवार शाम को यह विवाद मारपीट में बदल गया। रात में फिर से झगड़ा हुआ, जिसके दौरान दीपक ने नीरज पर गोली चला दी। गोली उसकी पीठ और कमर के बीच लगी और कमर में फंसी हुई है। बीजेपी नेत्री ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। बीजेपी नेत्री सोनी सिंह ने इस वारदात के लिए धनसार पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि रोड पर आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती। उन्होंने कहा कि समय रहते गश्त और निगरानी बढ़ाई जाती, तो ऐसी घटनाएं टाली जा सकती थीं। आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी सूचना पाकर धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक राम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, नीरज और दीपक पहले अच्छे दोस्त थे और नीरज सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील बनाने का शौक भी रखता था। फिलहाल आरोपी फरार है और घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
धनबाद में पैसों के विवाद में चली गोली, युवक गंभीर:भुगतान को लेकर दो दोस्तों के बीच बढ़ा विवाद, घायल रांची रेफर
