कोडरमा जिले के कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। कोडरमा टाउन स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह कोडरमा-गिरिडीह रेलखंड पर ट्रैक की जांच के लिए लाइन मैन निकले थे। इसी दौरान जलवाबाद स्थित रेलवे ब्रिज के नजदीक उन्हें ट्रैक पर एक महिला का शव पड़ा मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि तुरंत पहचान कर पाना मुश्किल था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा लाइन मैन ने घटना की सूचना कोडरमा टाउन स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी आरपीएफ को पहुंचाई। सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शिनाख्त की कोशिश शुरू की। इसके बाद कोडरमा थाना पुलिस को भी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सुबह ट्रेन पकड़ने के दौरान हुआ होगा हादसा स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब 5:45 बजे कोडरमा-गिरिडीह पैसेंजर ट्रेन कोडरमा टाउन से गुजरती है। संभावना जताई जा रही है कि महिला यह ट्रेन पकड़ने के लिए ट्रैक पार कर रही होगी, तभी किसी अन्य ट्रेन की चपेट में आ गई। पुलिस को महिला के पास से एक टॉर्च और एक बैग भी मिला है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह कहीं यात्रा पर जाने वाली थी। तीन महीने में तीसरा हादसा घटनास्थल ऐसा है जहां लोग अक्सर रेलवे ट्रैक पार करते हैं। यही वजह है कि इस जगह पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा। पिछले तीन महीनों में यहां यह तीसरी घटना है, जब ट्रैक पार करने के दौरान किसी ने अपनी जान गंवाई हो। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल उसकी पहचान के लिए आसपास के इलाकों और गुमशुदगी दर्ज मामलों की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शिनाख्त होते ही परिजनों को सूचित किया जाएगा और हादसे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।
रेलवे ट्रैक पर महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद:कोडरमा टाउन स्टेशन के पास मिली बॉडी, तीसरे महीने में तीसरा हादसा
