गिरिडीह की रहने वाली एक विवाहिता का शव कोलकाता स्थित उसके ससुराल में फंदे से झूलता हुआ मिला। घटना के बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया। मामला गंभीर होते ही मायके पक्ष ने कोलकाता पहुंचकर हंगामा किया और शव लेकर गिरिडीह लौट आए। इस दौरान मृतका के पति की भी पिटाई कर दी गई। एक साल पहले हुई थी शादी गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना क्षेत्र के बरतर कालीमंडा रोड निवासी शंकर प्रसाद साहू की बेटी रानी कुमारी की शादी करीब एक साल पहले मिर्जागंज निवासी अमरेंद्र साहू से हुई थी। अमरेंद्र कोलकाता के वीआईपी नगर में काम करता था और वहीं अपने परिवार के साथ रहता था। शादी के बाद रानी भी कोलकाता चली गई। रानी के माता-पिता के मुताबिक, शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ महीनों बाद ससुरालवालों ने दहेज में अतिरिक्त पैसे और जेवर की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर रानी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। 11 अगस्त को मिली मौत की खबर रानी के मायके वालों का कहना है कि 11 अगस्त को ससुराल से फोन आया और बताया गया कि उसने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही परिवार के लोग कोलकाता पहुंचे। वहां उन्हें सीधे अस्पताल बुलाया गया, जहां रानी का शव पड़ा मिला। शव को लेकर मायके वाले गिरिडीह पहुंचे तो पति अमरेंद्र और ससुर भी साथ आए। इस दौरान गुस्साए परिजनों ने अमरेंद्र की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस में दहेज हत्या का मामला दर्ज रानी के परिजनों ने कोलकाता के वीआईपी नगर थाने में लिखित शिकायत देकर पति और ससुराल के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गिरिडीह की नवविवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला:कोलकाता में था ससुराल, बॉडी के साथ पति और ससुर भी पहुंचे, लोगों ने कर दी पिटाई
