बिहार के मोतिहारी में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने फेनहारा थाने की स्थिति बिगाड़ दी है। थाना परिसर में जल जमाव के कारण पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। थाना परिसर के सभी कमरों में पानी घुस गया है। थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि पानी निकालने के लिए मोटर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, फेनहारा प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में भी जल जमाव की स्थिति है। आम नागरिकों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय से आईबी भवन और आईबी भवन से गोविंद बारा रोड तक जाने वाली सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
पताही में बारिश का कहर:फेनहारा थाने में घुसा पानी, पुलिसकर्मियों को आने-जाने में परेशानी
