शिवहर में जीविका कर्मियों को मिला प्रशिक्षण:सोशल मीडिया, वीडियोग्राफी और कहानी लेखन पर हुई कार्यशाला

शिवहर में जीविका कर्मियों को मिला प्रशिक्षण:सोशल मीडिया, वीडियोग्राफी और कहानी लेखन पर हुई कार्यशाला
Share Now

शिवहर में बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना (जीविका) के कर्मियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला एक निजी विवाह भवन में आयोजित की गई। कार्यशाला में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, कहानी लेखन, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रांडिंग और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर प्रशिक्षण दिया गया। पटना से आए सोशल मीडिया सलाहकार संजीत कुमार ने बताया कि जीविका की सफल कहानियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। मुजफ्फरपुर से आए संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने दस्तावेजीकरण और वीडियो निर्माण की तकनीकों पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में कई कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्याम नारायण ठाकुर को केस स्टडी में योगदान के लिए सर्टिफिकेट और मोमेंटो दिया गया। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में उत्कृष्ट कार्य के लिए गणेश पासवान, सोनी प्रियंका, राजीव रंजन, सुमन कुमार और लाल बाबू साह को सम्मानित किया गया। महिला संवाद में सराहनीय कार्य के लिए सुमन कुमार, मधुरेश कुमार और मधुसूदन राम को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। जिला परियोजना प्रबंधक अभिनव प्रिय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने ज्ञान प्रबंधन और संचार को संगठन की सफलता का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। कार्यक्रम में संस्थागत निर्माण प्रबंधक गुलाम कौसर को उनके तीन वर्षों के नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रबंधक और जीविका मित्र उपस्थित थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *