AIMIM छोड़कर राजद में आए विधायक इजहार अस्फी:शायरी से विरोधियों पर कसा तंज, कहा-हम सच बताने लगे तो तुम्हारा क्या होगा

AIMIM छोड़कर राजद में आए विधायक इजहार अस्फी:शायरी से विरोधियों पर कसा तंज, कहा-हम सच बताने लगे तो तुम्हारा क्या होगा

बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही किशनगंज जिले में राजनीति गरमा गई है। नेता अब विरोधियों के साथ-साथ अपने दल के नेताओं पर भी जुबानी हमले कर रहे हैं। कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से AIMIM विधायक इजहार अस्फी ने जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल हुए पूर्व विधायक मुजाहिद आलम पर बिना नाम लिए तंज कसा है। हाल ही में कोचाधामन प्रखंड के कुट्टी पंचायत में शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने इजहार अस्फी का विरोध किया था। रविवार को अस्फी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह युवक जिसने खुद को AIMIM का कार्यकर्ता बताया था, वास्तव में AIMIM का कार्यकर्ता है। अस्फी ने कहा, “जिस युवक ने मेरा विरोध किया और मुझे चाचा बोलता है, उसने पिछले चुनाव में AIMIM को नहीं बल्कि जेडीयू को वोट दिया था। लेकिन अभी हमारे साला ही उसे माला पहना रहा है।” AIMIM की टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे उल्लेखनीय है कि इजहार अस्फी AIMIM की टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे। बाद में वे राजद में शामिल हो गए। अस्फी ने बताया कि उस समय भाजपा नीतीश कुमार को हटाकर सत्ता में आना चाहती थी। लेकिन चार विधायकों के राजद में शामिल होने से भाजपा के मंसूबे असफल हो गए। अस्फी ने शायरी के जरिए विरोधियों को चुनौती दी। उन्होंने कहा, “तुम्हारा दिल दुखाने पर हम उतर आए तो तुम्हारा क्या होगा, तुम्हें हम भी सताने पर उतर आए तो क्या होगा। हमें बदनाम करते फिर रहे हो अपनी महफिल में, हम भी सच बताने लगे तो तुम्हारा क्या होगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन पर लगाया गया आरोप पूरी तरह गलत है। उन पर आरोप लगाया गया था कि वे राजद से पैसे लेकर दुबई में बिरयानी का दुकान खोलने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *