मोतिहारी में डायल 112 कोटवा के चालक रंजीत कुमार का रविवार रात हार्ट अटैक से निधन हो गया। रंजीत को अचानक सीने में तेज दर्द और घबराहट महसूस हुई। उनके सहकर्मी तुरंत उन्हें शहर के डॉ. तबरेज आलम के क्लिनिक ले गए। डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद इलाज के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ती गई। कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रंजीत पहाड़पुर थाना क्षेत्र के परसौनी भटौली गांव के रहने वाले थे। उनकी अचानक मृत्यु की खबर से कोटवा थाना परिसर और उनके पैतृक गांव में शोक छा गया। सहकर्मियों के अनुसार, रंजीत मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। वे अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभाते थे।
बिहार में डायल 112 के चालक की मौत:मोतिहारी में आया हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
