औरंगाबाद में भतीजे ने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। आनन-फानन में परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। इलाज के लिए घरवाले वाराणसी लेकर गए हैं। घटना रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज बाजार की है। घायल की पहचान बैजनाथ साव(65) के तौर पर हुई है। फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद से बी आरोपी फरार है। विवाद की वजह स्पष्ट नहीं है। परिजन कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। मां के साथ किराए के घर में रहता था जानकारी के मुताबिक बैजनाथ साव चार भाई है। सगे भतीजे भोला ने चाकू मारा है। जो पेशे से इंजीनियर है। पिता प्रयाग साव ने कुछ साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। विरोध करने पर प्रयाग साव ने अपने भाई बैजनाथ के साथ मिलकर उसे घर से निकाल दिया था। सुंदर गंज के पास पुनाबार गांव में किराए के मकान पर अपनी मां के साथ रहता थी। अभी उसकी शादी नहीं हुई है। शनिवार को बैजनाथ साव दुकान खोलकर अकेले ही दुकान पर बैठे थे। इस दौरान भतीजा भोला वहां पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर चाकू से मार कर भाग गया। आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई इस संबंध में थानाध्यक्ष निशा कुमारी ने बताया कि किसी ने भी घटना की जानकारी नहीं दी है। आवेदन या फर्द बयान मिलने पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
औरंगाबाद में भतीजा ने चाचा पर किया चाकू से हमला:हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर; किराए के घर में रहता था, पिता ने दूसरी शादी की थी
